Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Trade Show: नोएडा में ट्रेड शो का पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन, सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहुंच रहे नोएडा

Aryan
24 Sept 2025 9:39 AM IST
Trade Show: नोएडा में ट्रेड शो का पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन, सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहुंच रहे नोएडा
x
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने तैयारियों का निरीक्षण और समीक्षा की।

नोएडा। नोएडा में आयोजित ट्रेड शो का पीएम नरेंद्र मोदी कल उद्घाटन करेंगे। तैयारी का जायजा लेने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज नोएडा पहुंच रहे हैं। सीएम के साथ औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी भी उनसे पहले दोपहर में ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएंगे। प्रदर्शनी में शामिल उद्यमियों से प्रधानमंत्री बातचीत करेंगे। कुछ प्रमुख उद्यमियों के नाम इस सूची में शामिल किए गए हैं। करीब 2500 कंपनियां यहां अपनी सेवाओं और उत्पाद को प्रदर्शित करेंगीं।

मोदी ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम ग्रेटर नोएडा पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश के उद्योगों को वैश्विक मंच देने के लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का मंच तैयार है। पीएम उद्यमियों को संबोधित करने के अलावा अलग-अलग स्टॉल पर भी जाएंगे। जिला प्रशासन और औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री सुबह 9:30 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री का उद्यमियों के साथ एक फोटो सत्र भी रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि एक्सपो मार्ट के 10 हॉल में यह प्रदर्शनी चलेगी।

सुरक्षा कारणों से ड्रोन, गुब्बारे, रिमोट संचालित माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट पर प्रतिबंध रहेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्रेड शो का उद्घाटन के मद्देनजर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने निषेधाज्ञा जारी की है। आदेश के मुताबिक गुरुवार को विशिष्ट अतिथियों के आगमन के चलते सुरक्षा कारणों से ड्रोन, गुब्बारे, रिमोट संचालित माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडर आदि उड़ाने पर 24 घंटे तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह निषेधाज्ञा बुधवार की मध्यरात्रि से प्रभावी होकर गुरुवार रात 12 बजे तक लागू रहेगी।

प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर को देखा

प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव और प्रेरणा सिंह नेे प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मल्टी मॉडल लाजिस्टिक हब और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिनिधिमंडल ने निवेश की इच्छा जताई है। अफसरों ने बताया कि मुख्यमंत्री शाम को ही एक्सपो मार्ट में तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इससे पहले तैयारियों का निरीक्षण और समीक्षा की।

Next Story