Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'भारत के साथ मजबूत संबंध...', जेलेंस्की ने ट्रंप को दिया दो टूक जबाव, कर दी बोलती बंद

Anjali Tyagi
24 Sept 2025 12:37 PM IST
भारत के साथ मजबूत संबंध..., जेलेंस्की ने ट्रंप को दिया दो टूक जबाव, कर दी बोलती बंद
x
जेलेंस्की ने कहा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ऊर्जा के मामले में इस मुद्दे को "संभाल" सकते हैं और यूरोपीय संघ को नई दिल्ली के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने की सलाह दी।

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत की भूमिका पर सवाल उठाए थे। ऐसे में अब रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत की भूमिका को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारत ज्यादातर मामलों में यूक्रेन के पक्ष में है। हालांकि उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में भारत के साथ कुछ समस्याएं स्वीकार कीं, लेकिन यह भी कहा कि ये दिक्कतें सुलझाई जा सकती हैं।

क्या बोले जेलेंस्की

बता दें कि मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब एक पत्रकार ने ट्रंप के बयान का हवाला देते हुए भारत की भूमिका पर सवाल पूछा, तो जेलेंस्की ने साफ कहा नहीं भारत ज्यादातर हमारे पक्ष में है। ऊर्जा के क्षेत्र में कुछ दिक्कतें हैं, लेकिन उन्हें संभाला जा सकता है। यूरोप को भारत के साथ मजबूत संबंध बनाने चाहिए हमें भारत से दूरी नहीं बनानी चाहिए। 'ईरान कभी हमारी तरफ नहीं होगा। लेकिन मुझे लगता है कि भारत पूरी तरह से हमारे साथ है। जेलेंस्की ने उम्मीद जताई कि भारत रूस से तेल खरीद के अपने रुख पर पुनर्विचार करेगा।

नई दिल्ली के साथ अच्छे संबंध बनाने की सलाह

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ऊर्जा के मामले में इस मुद्दे को "संभाल" सकते हैं और यूरोपीय संघ को नई दिल्ली के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने की सलाह दी। उन्होंने "भारतीयों से दूरी" बनाने के खिलाफ चेतावनी दी।

क्या बोले थे ट्रंप

दरअसल ट्रंप ने यूएन महासभा के 80वें सत्र के भाषण में कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध में चीन और भारत रूसी तेल खरीद कर इस युद्ध को बढ़ावा देने वाले मुख्य देश हैं। ट्रंप के इस बयान के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की का बड़ा बयान सामने आया है।

Next Story