
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- PATNA में बोले राहुल...
PATNA में बोले राहुल गांधी-अति पिछड़ों को सरकारी ठेकों में आरक्षण क्यों नहीं दिया गया? भाजपा ने पूछा-85 साल बाद कांग्रेस को बिहार की याद क्यों आई

पटना। बिहार में आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई है। यह विस्तारित बैठक है, जिसमें राज्यों के कांग्रेसी सीएम, डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे। राहुल गांधी अकेले ही पटना पहुंचे। उनके साथ उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी पटना नहीं आईं। हालांकि यह बैठक कई मायनों में काफी अहम है। साथ ही कांग्रेस की बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस की इस बैठक को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। वहीं बीजेपी कह रही है कि 85 साल के बाद कांग्रेस को बिहार की याद क्यों आई।
सरकारी ठेकों में आपको आरक्षण क्यों नहीं दिया
राहुल गांधी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जिसकी जितनी भागीदारी है उसे उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। मुझे आप बताइए पिछले 20 साल से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार है लेकिन अति पिछड़ों के लिए यह सब काम उन्होंने क्यों नहीं किया। उन्होंने नगर निकाय में आपके आरक्षण सीमा को क्यों नहीं बढ़ाया? सरकारी ठेकों में आपको आरक्षण क्यों नहीं दिया।
बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है
हालांकि राहुल ने इस दौरान कहा कि एनडीए सरकार वाले पिछले 20 साल से आपको यूज कर रहे थे, गुमराह कर रहे थे, लेकिन आपके हित में नहीं सोच रहे थे। लेकिन हमने जो आज घोषणा की है उसकी मैं गारंटी देता हूं और यह मेरी गारंटी है। संविधान में लिखा है और ऐसा हम इसलिए करेंगे क्योंकि हम इस देश के संविधान को मानते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान को खत्म करना चाहती है। मैंने जिस हाइड्रोजन बम की बात कही है वह जल्द ही फोड़ेंगे और वह जिस दिन आएगा सबको सच्चाई पता लग जाएगा।
नीतीश सुनते सुनते जनता तंग आ चुकी है
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी पटना में अतिपिछड़ा न्याय संकल्प कार्यक्रम में शामिल हुए। आगामी चुनाव को देखते हुए इंडिया गठबंधन में अतिपिछड़ों के लिए बड़ी घोषणा की। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद अतिपिछड़ों को पंचायत और नगर निकाय चुनाव में आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 25 प्रतिशत करेंगे। उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में आया नीतीश गया नीतीश सुनते सुनते जनता तंग आ चुकी है। अब इन्हें जाने दो। यह लोग मनुवाद को चलाना चाहते हैं। गरीबों का हक लूटना चाहते हैं। लेकिन, जनता इस बार उन्हें सबक सीखा कर रहेगी।