Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पूनम पांडे का रावण की पत्नी बनने का सपना टूटा! DELHI की लव-कुश रामलीला ने पूनम से छीना मंदोदरी का रोल

Shilpi Narayan
23 Sept 2025 4:24 PM IST
पूनम पांडे का रावण की पत्नी बनने का सपना टूटा! DELHI की लव-कुश रामलीला ने पूनम से छीना मंदोदरी का रोल
x

नई दिल्ली। पूनम पांडे किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती है। हाल ही में ऐसी खबरें आईं कि वह दिल्ली की मशहूर लव-कुश रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी का रोल करने वाली हैं। इस खबर के आने के बाद कई लोगों और संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया है। यहां तक कि पूनम को हटाने की मांग कर रहे थे। वहीं अब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिससे पूनम को झटका लग सकता है।

पूनम पांडे को बदलने की मांग की

बता दें कि लव-कुश रामलीला ने पूनम पांडे को इस रामलीला से हटा दिया है। यानी अब वह लव-कुश रामलीला मंदोदरी का रोल करती हुई नजर नहीं आएंगी। वहीं यह फैसला उस वक्त आया है जब पूनम पांडे मंदोदरी के किरदार के लिए तैयारियां शुरू कर दी थीं। वहीं पूनम ने तो यहां तक कहा था कि वो इसकी तैयारी शुरू कर दी है और उन्होंने इसके लिए फास्ट भी रखा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मंदोदरी के लिए पूनम पांडे को बदलने की मांग की है। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद यह विवाद शुरू हुआ है। दिल्ली भाजपा मीडिया सेल के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, जो लव कुश रामलीला समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं। आयोजकों को पत्र लिखकर पूनम पांडे को हटाने का अनुरोध किया।

पूनम पांडे को मंदोदरी के रोल के लिए हटाया

भाजपा नेता ने कहा कि पूनम पांडे न सिर्फ सालों से पर्दे से दूर हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर विवादों के लिए भी जानी जाती हैं। लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि पूनम पांडे की भूमिका 29-30 सितंबर को निर्धारित थी। जिसके चलते अब पूनम पांडे को मंदोदरी के रोल के लिए हटा दिया है।

Next Story