Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खिलाड़ी के साथ आएंगे नजर अश्विन! पूर्व क्रिकेटर को मिली BBL की इस टीम में एंट्री

Shilpi Narayan
24 Sept 2025 11:47 AM IST
पाकिस्तान के खिलाड़ी के साथ आएंगे नजर अश्विन! पूर्व क्रिकेटर को मिली BBL की इस टीम में एंट्री
x

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने IPL से रिटायरमेंट लेने के बाद विदेशी T20 लीग में अवसर तलाश रहे हैं। इस दौरान उन्हें एक बड़ी लीग में खेलने का मौका मिल गया है। उनको ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग की एक टीम में एंट्री मिल गई है। इस दौरान वो पाकिस्तान के खिलाड़ी के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

बिग बैश लीग की टीम ने शामिल किया

बता दें कि हाल ही में रविचंद्रन अश्विन को 7 से 9 नवंबर तक होने वाले हांगकांग सिक्सेस-2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर ने अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं इस टीम से पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान भी खेलते हैं। कहा जा रहा है कि अब ये दोनों खिलाड़ी इस सीजन में एकसाथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन का शानदार प्रदर्शन

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के अश्विन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वनडे में 116 मैचों में उनके नाम 156 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 707 रन भी ठोके हैं। 65 T20I मैचों में उन्होंने 72 विकेट हासिल किए हैंउन्होंने भारत की ओर से 106 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 573 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक ठोकते हुए 3503 रन भी बनाए हैं।

Next Story