
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Apple अपने नए वर्जन...
Apple अपने नए वर्जन iPhone 17e की लॉन्चिंग में जुटी, आईफोन 17 से इतने हजार कम रुपये में मिलेगा, जानें इसके फीचर्स

नई दिल्ली। Apple ने कुछ ही दिनों पहले iPhone 17 Series लॉन्च किया है। अब खबर आ रही है कि कंपनी आईफोन 17 के कम लागत वाली वर्जन iPhone 17e को जल्द से जल्द बाजार में उतारेगी। उम्मीद है कि कंपनी इस नए वर्जन को अगले साल यानी 2026 के फरवरी से मई के बीच लॉन्च कर सकती है। बता दें कि Apple ने इसी साल फरवरी में iPhone 16e को लॉन्च किया था। उसमें भी iPhone 16 वाले कई फीचर्स मौजूद थे। इसी तरह कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone 17e में भी iPhone 17 वाले कई फीचर्स मिलेंगे।
iPhone 17e के फीचर्स
जानकारी के मुताबिक, iPhone 17e का डिजाइन नया होगा। इसका OLED डिस्प्ले 6.1 इंच का हो सकता है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट पर उपलब्ध होगा। इसमें डायनामिक आईलैंड भी मिलने के संभावना है। आईफोन 17 की तरह ही नए A19 चिपसेट से तैयार किया जाएगा। इसमें फेसआईडी भी होगा और इसमें 48MP का रियर कैमरा हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसे 12MP लेंस देने की आशंका है। इसमें iPhone 16e की तुलना में बड़ी बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जर को सपोर्ट करने वाली होगी।
कीमत की संभावना
कंपनी ने अभी तक इस iPhone को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कि अगले साल इस आईफोन को भारत में 60,000-65,000 रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। इसके लिए कंपनी अलग से कोई इवेंट आयोजित नहीं करेगी। प्रेस नोट के माध्यम से ही इसके लॉन्चिंग की जानकारी दी जाएगी। बता दें कि अभी आईफोन 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है। इस आधार से यह वर्जन करीब 18,000-22,000 रुपये तक सस्ता हो सकता है। हालांकि, इसमें ग्राहकों को कुछ फीचर्स के साथ समझौता करना पड़ेगा।